पैसेंजर ट्रेन में पिटबुल ने मचाया आतंक, यात्रियों में मची भगदड
punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 09:09 AM (IST)
जालंधर(गुलशन): मंगलवार दोपहर को जैजों-दोआबा से जालंधर पहुंची पैसेंजर ट्रेन में एक पिटबुल ने काफी आतंक मचाया।
पिटबुल के कारण यात्रियों में भगदड़ मची रही। सूचना मिलने पर आर.पी.एफ. के ए.एस.आई. देव राज व पार्सल विभाग के कर्मचारी प्लेटफार्म नंबर-3 पर खड़ी ट्रेन के पास पहुंचे और डंडों की मदद से पिटबुल को ट्रेन से बाहर निकाला। बाहर निकलते ही वहां पर मौजूद कुछ युवक पिटबुल का मुंह बांध कर अपने साथ काजी मंडी की तरफ ले गए। जानकारी के मुताबिक पिटबुल नवांशहर से ही ट्रेन में आया था। यात्रियों के हल्ला-गुल्ला करने पर वह इधर-उधर भागने लगा, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि पिटबुल ने किसी यात्री पर हमला नहीं किया।