कबड्डी के खिलाड़ी करते थे नशा तस्करी, 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 08:32 AM (IST)

जालंधर(शौरी): थाना फिल्लौर की पुलिस ने 3 ऐसे नशा तस्करों को काबू किया है, जोकि कबड्डी के खिलाड़ी हैं और नशा तस्करी का काम करते थे। डी.एस.पी. फिल्लौर दविंद्र अत्री ने बताया कि थाना गोराया के एस.एच.ओ. केबल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी के दौरान संदीप सिंह उर्फ काला पुत्र हरपाल सिंह निवासी अमृतसर से डेढ़ किलो अफीम बरामद की है। जांच में पता चला है कि वह अफीम उत्तराखंड से सस्ते भाव लाकर अमृतसर जिले में सप्लाई करने वाला था। 


डी.एस.पी. अत्री ने बताया कि वहीं एस.आई. जगदीश राज ने नाके के दौरान प्रगट सिंह उर्फ विक्की पुत्र स्वरूप सिंह निवासी गांव सोफिया थाना रामदास जिला अमृतसर से 3950 नशीली गोलियां बरामद की हैं। आरोपी का पहला ही चक्कर था और वह पुलिस के चंगुल में फंस गया। इसी तरह ए.एस.आई. गुरशरण सिंह ने बलजिंदर सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी उत्तराखंड से 350 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं।आरोपी बलजिंदर इन दिनों अमृतसर में ही रह रहा है। तीनों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इतना ही नहीं, तीनों कबड्डी के खिलाड़ी हैं और एक क्लब की तरफ से खेलते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News