पुलिस ने किए वाहन चैक, तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों की आई शामत

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 09:41 AM (IST)

जालंधर(महेश): 66 फुटी रोड पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की वीरवार को उस समय शामत आ गई, जब थाना सदर की जालंधर हाईट्स पुलिस चौकी के प्रभारी विक्टर मसीह ने विशेष नाकाबंदी करते हुए दर्जन से ज्यादा लोगों के चालान काटे। 

इस मौके पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की गई और उनमें सवार लोगों से पूछताछ भी की गई। उन्होंने कहा कि इस रोड पर तेज रफ्तार में वाहन चलाए जाने के कारण रोज हादसे भी होते रहते हैं और आने वाले दिनों में सर्दी के मौसम में पड़ने वाली धुंध में इन हादसों में और भी वृद्धि हो जाएगी। इसलिए वाहन चालकों को तेज गति से वाहन न चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विक्टर मसीह ने यह भी कहा कि इस रोड पर जल्द ही स्पीड ब्रेकर भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी को भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और यह नाकाबंदी आगे भी जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News