प्लास्टिक के लिफाफे बंद करवाने के लिए मेयर और कमिश्नर फील्ड में उतरे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 09:04 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): प्लास्टिक के लिफाफों पर लगाई गई पाबंदी के बावजूद इसका इस्तेमाल बंद होने का नाम नहीं ले रहा, जिसके चलते मेयर व कमिश्रर ने आज खुद फील्ड में उतर कर प्लास्टिक के लिफाफों के खिलाफ अभियान चलाया। दोपहर के समय आदर्श नगर चौपाटी पहुंचे मेयर जगदीश राजा, कमिश्रर दीपर्व लाकड़ा सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों ने चौपाटी लगाने वाले दुकानदारों को प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के प्रति जागरूक किया। 

इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि थर्मोकोल का इस्तेमाल भी प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बावजूद चौपाटी में आने वाले लोगों को खाने-पीने का सामान थर्मोकोल में दिया जा रहा है। थर्मोकोल का इस्तेमाल मनुष्य के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है जिसके चलते सरकार ने इस पर पाबंदी लगाई है। उन्होंने चौपाटी लगाने वाले दुकानदारों को चेतावनी देकर भविष्य में इसका इस्तेमाल न करने की हिदायतें दीं। इस उपरांत मेयर व कमिश्रर की टीम ने 120 फुटी रोड पर लगने वाली मंडी में जाकर कई परचून दुकानदारों के लिफाफे इत्यादि जब्त किए व अधिकतर को चेतावनी देकर छोड़ा। वापस लौट रहे उक्त अधिकारियों ने कई दुकानों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी।

गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने के आदेश
मेयर व कमिश्नर ने आदर्श नगर चौपाटी में रेहड़ी चालकों को गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए अलग से 2 डस्टबिन लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि कूड़ा उठाने वाली गाडिय़ां भी गीला व सूखा कूड़ा अलग ढंग से उठाएंगी।

कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारी विकल्प नहीं दे पाए
निगमाधिकारी कार्रवाई करने तो पहुंचे लेकिन दुकानदारों द्वारा जब प्लास्टिक व थर्मोकोल का विकल्प पूछा तो उन्हें कोई विकल्प नहीं सूझा। रेहड़ी चालकों ने कहा कि निगम ने नॉन वोवन (कपड़े जैसा पतला लिफाफा) इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाया है, ऐसे में वे अगर किसी को घर से कपड़े का थैला या अन्य वस्तु लाने को कहते हैं तो उनका ग्राहक प्रभावित होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News