पावर निगम की डिफाल्टरों के घरों में दबिश, 1.80 करोड़ वसूले

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 10:43 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): बिजली बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं को बिल अदा करने की दी गई राहत अब खत्म हो गई जिसके चलते पावर निगम ने अब सख्ती कर दी है। बिजली बिल जमा न करवाने वालों के यहां दबिश देकर कनैक्शन काटने का डांडा चलाने की बात करते ही आज विभाग को पहले दिन 1.80 करोड़ की वसूली हुई। इसके चलते अब आने वाले दिनों में रोजाना डिफाल्टरों के बिजली कनैक्शन काटे जाएंगे। जो व्यक्ति समय रहते बिल जमा करवाएंगे वह कार्रवाही से बच सकेंगे।

वहीं पावर निगम की टीम के जाते ही कुछ लोगों ने ऑनलाइन बिजली बिलों का भुगतान कर दिया। विभाग ने रिकवरी में तेजी के लिए जालंधर सर्कल की 5 डिवीजनों के एक्सियनों की अगुवाई में टीमों का गठन किया गया है। उक्त टीमें अपने एक्सियन को रिपोर्ट करेंगी जिसके उपरांत रिपोर्ट सर्कल हैड हरजिन्द्र सिंह बांसल के दफ्तर में पेश की जाएगी। रिकवरी में किसी तरह की दिक्कत पेश न आए इसके लिए बांसल द्वारा रोजाना विभिन्न डिवीजनों में विजीट करके कार्य की समीक्षा करेंगे। अधिकारी बताते है कि रिकवरी के संबंध में सप्ताह में एक दिन रिपोर्ट को पटियाला हैड आफिस भेजा जाएगा ताकि वहां बैठे अधिकारियों को जालंधर सर्कल की कार्यप्रणाली से रू-ब-रू करवाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News