पंजाब एकता पार्टी के नेता के घर पर किया हमला, 3 हमलावर किए पुलिस के हवाले
punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 10:19 AM (IST)

जालंधर(महेश): अवैध शराब के कारोबार का विरोध करने पर गुंडा तत्वों ने रविवार रात को थाना सदर के गांव कादियांवाली में रहते पंजाब एकता पार्टी के नेता नरेन्द्र सिंह चावला के घर पर हमला कर दिया।
चावला ने कहा कि उन्होंने शोर मचाते हुए गुंडा तत्वों से अपनी और परिवार के अन्य लोगों की जान बचाई। उन्होंने बताया कि जबरन उनके घर में दाखिल होकर तोड़-फोड़ करने वालों की गिनती 8 से 10 थी, जिनमें से उन्होंने लोगों की मदद से 3 हमलावरों को पकड़ लिया और मौके पर आई जालंधर हाईट्स चौकी की पुलिस के हवाले कर दिया। उनके नाम भी पुलिस को बता दिए गए हैं। इसके बावजूद भी उन्हें शक ही नहीं बल्कि पूरा यकीन है कि राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस हमलावरों पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की शह पर ही वो लोग सरेआम अवैध शराब बेच रहे हैं, जिन पर 25 से 30 केस तक भी दर्ज हो चुके हैं। नरेन्द्र सिंह चावला पुत्र संतोख सिंह ने कहा है कि अगर उन्हें पुलिस ने इंसाफ न दिया तो वह पार्टी प्रमुख सुखपाल सिंह खैहरा के ध्यान में पूरे मामले को लाकर कड़ा संघर्ष करेंगे।