राम जी दास संस एंड कृपा राम जी दास ने 2 दिनों में सरैंडर किए 2.50 करोड़

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 08:47 AM (IST)

जालंधर(विनीत): आयकर विभाग की ओर से प्रिंसीपल कमिश्नर-रेंज 1. डा. सिम्मी गुप्ता के निर्देशानुसार संयुक्त आयुक्त भवानी शंकर व सहायक आयुक्त राहुल पाधा ने अपनी टीम के साथ आयकर अधिनियम की धारा 133-ए के अंतर्गत गत दिवस राम जी दास संस एंड मि. कृपा रामजी दास ग्रुप के सभी व्यापारिक संस्थानों में आयकर सर्वे शुरु किया था।

इसके तहत वीरवार को जहां ग्रुप की पेंट यूनिट ने 1.50 करोड़ रुपए सरैंडर किए थे, वहीं ग्रुप की अन्य यूनिट्स ने आज तक चले सर्वे के दौरान 1 करोड़ की अतिरिक्त राशि सरैंडर कर दी, जिसके अंतर्गत इन 2 दिनों में उक्त ग्रुप ने 2.50 करोड़ की अघोषित आय आयकर विभाग को सरैंडर की।

उक्त राशि पर अब विभाग को बनता टैक्स 31 मार्च, 2020 तक जमा करवाना होगा। डा. सिम्मी गुप्ता ने सभी करदाताओं को अपील की कि वे अपने चालू वित्तीय वर्ष के सही आय व खर्च को अनुमानित करके 15 सितम्बर, 2019 तक एडवांस टैक्स की किश्त समय पर अदा करें तथा जो करदाता विभाग को अपनी आय संबंधी सम्पूर्ण सही जानकारी नहीं दे रहे, उन पर आयकर अधिनियम की धारा 133-ए के अंतर्गत आने वाले दिनों में कार्रवाई की जा सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News