लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चें ने निकाली पैदल रैली, हैल्मेट भी बांटे

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 11:00 AM (IST)

जालंधर (वरुण) : 31वें नैशनल रोड सेफ्टी वीक के 6वें दिन ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली बच्चों के सहयोग से ट्रैफिक जागरूकता पैदल रैली का आयोजन किया। इस रैली में अलग-अलग निजी व सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। रैली बी.एम.सी. चौक से शुरू होकर स्काईलार्क चौक तक निकाली गई।

 ट्रैफिक जागरूकता पैदल रैली दौरान महिला मुलाजिमों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने का संदेश देने के लिए हाथों में स्लोगन पकड़े थे। एजुकेशन सैल की टीम ने भी लोगों को नियमों की पालना करने की अपील की। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गगनेश कुमार ने लोगों को ट्रैफिक नियमों की अवहेलना न करने की हिदायतें दीं ताकि सड़क हादसों से बचा जा सके। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने सी.टी. इंस्टीच्यूट के सहयोग से बिना हैलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे चालकों को हैल्मेट और वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधे भी बांटे। 31वें नैशनल रोड सेफ्टी वीक के आखिरी दिन 17 जनवरी को के.एम.वी. संस्कृति स्कूल (नजदीक पठानकोट चौक) में जाकर बच्चों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए जागरूकता सैमीनार का आयोजन करेगी। रैली में डी.सी.पी. इंवैस्टीगेशन गुरमीत सिंह, ए.सी.पी. सैंट्रल हरसिमरत सिंह, ए.सी.पी. ट्रैफिक हरङ्क्षबद्र भल्ला, इंस्पैक्टर रमेश लाल व अन्य मौजूद थे।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News