नगर निगम से जवाब मांगने पहुंचे गांव अलीपुर की दुर्गा कालोनी के निवासी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 02:36 PM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम ने पिछले दिनों अचानक सुबह-सवेरे कार्रवाई करते हुए छावनी विधानसभा क्षेत्र में पड़ते अलीपुर की दुर्गा कालोनी को डिच मशीनों से तोड़ दिया था और वहां बने 2 घरों तथा कुछ प्लाटों को नुक्सान पहुंचाया था, जिसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। दुर्गा कालोनी के दर्जनों निवासियों ने आज नगर निगम आकर ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण सिंह का ऑफिस घेर लिया और उनसे कार्रवाई के संबंध में जवाब मांगा।
इस शिष्टमंडल में अनिल सोनी, अमनदीप, तरसेम सिंह, पवन, कुलदीप सहगल, वरिंद्र, सुकेश, विवेक, रविंद्र इत्यादि थे, जिन्होंने निगम के एक्शन को सरासर धक्का बताते हुए कहा कि उक्त कालोनी में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों पर जमीन की आपसी बांट हुई थी और बकायदा रजिस्ट्री तथा इंतकाल जमीन मालिकों के पास है। निगम ने निराधार शिकायत के आधार पर अचानक कार्रवाई कर दी जबकि दूसरे पक्ष को सुना ही नहीं गया और न ही नोटिस दिए गए।
इस प्रदर्शन दौरान कालोनी निवासियों ने ज्वाइंट कमिश्नर से कार्रवाई का कारण जानना चाहा परंतु वह कोई ठोस उत्तर नहीं दे पाए। कालोनी निवासियों ने निगम कमिश्नर को एक पत्र भी लिखा है जिसमें मांग की गई है कि कार्रवाई करने वाले अधिकारियों पर पुलिस केस दर्ज किया जाए अन्यथा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अदालत की अवमानना का केस दायर किया जाएगा। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह मामला और गर्माने के आसार हैं।