Pics: रात भर चलता रहा मौत का तांडव, बोरी में इकट्ठे कर ले जाने पड़े शख्स के टुकड़े

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2016 - 02:19 PM (IST)

जालंधर :  शहर के वेरका मिल्क पलांट नजदीक गांव जिंदा की सड़क पर पूरी रात मौत का तांडव चलता रहा और सुबह इस तांडव में बुरी तरह मारे गए व्यक्ति की लाश के टुकड़े बोरी में इकठ्ठा करके ले जाने पड़े। 

 
जानकारी के अनुसार रविवार को एक व्यक्ति जब सड़क पार कर रहा था तो किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी और 200 फीट तक उक्त व्यक्ति को घसीटता ले गया, जिस दौरान व्यक्ति की मौत हो गर्इ। पूरी रात शव शव हाईवे पर पड़ा रहा और वाहन उसके ऊपर से गुज़रते रहे। सोमवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे पुलिस को हादसे का पता चला। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव ढूंढने लगी। पुलिस ने शव को बोरी में डाला लेकिन उन्हें सिर और चेहरा नहीं मिला। 
 
 उधर, थाना एक के एस.एच.अो. बलबीर सिंह का कहना है कि व्यक्ति की पहचान होना काफी मुश्किल है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News