बेकाबू हुई आल्टो फुटपाथ क्रॉस कर सब्जी मंडी में घुसी, कुचले जाने पर रेहड़ी वाले की मौत
punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 11:05 AM (IST)

जालंधर (वरुण): फोकल प्वाइंट में रविवार की सुबह एक आल्टो कार बेकाबू होकर फुटपाथ क्रॉस कर सब्जी मंडी में घुस गई। कार की चपेट में आने से केले की रेहड़ी लगाकर खड़े व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पास खड़ा एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया।
लोगों ने मौके पर ही कार चालक को काबू कर पुलिस को सूचित किया जिसके बाद मौके पहुंची थाना-8 व चौकी फोकल प्वाइंट की पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया व हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी। मृतक की पहचान राम शरण पुत्र छेदी वाम निवासी संजय गांधी नगर के रूप में हुई है। हर रोज की तरह राम शरण रविवार सुबह फोकल प्वाइंट के बाहर लगने वाली सब्जी मंडी में केले की रेहड़ी लगाने आया था। सुबह 10.15 बजे सब्जी मंडी के बाहर से गुजर रही आल्टो कार बेकाबू हो गई, जिसकी स्पीड तेज होने के कारण वह फुटपाथ पार कर मंडी में घुस गई और फुटपाथ की कुछ दूरी पर रेहड़ी लगा खड़े राम शरण पर चढ़ गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
आसपास के लोग तुरंत राम शरण को निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। थाना नं. 8 के प्रभारी सुखजीत सिंह का कहना है कि फिलहाल मृतक के परिजनों व कार चालक में राजीनामे की बात चल रही है। उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। मृतक के परिजनों द्वारा जो भी स्टेटमैंट दी जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।