NHAI द्वारा खोदी सड़क ने ली एक और जान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 03:44 PM (IST)

जालंधर: जालंधर में सड़क हादसे का एक और मामला सामने आया है, जहां खराब-टूटी सड़क ने एक्टिवा सवार की जान ले ली। मिली जानकारी अनुसार शहर के चौगिट्टी फ्लाईओवर पर सड़क की खस्ता हालत के कारण एक्टिवा सवार का बैलेंस बिगड़ और वह दूसरे वाहन की चपेट में आ गया। युवक की पहचान जसवंत सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी सलेमपुर के रूप में हुई है।

हादसा इतना भयानक था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। ये कोई पहला मौका नहीं है जब खराब सड़क ने किसी की जान ली हो इससे पहले भी ये टूटी सड़कें कई घरों के चिराग बुझा चुकी है। लेकिन रोजाना बढ़ रहे ऐसे हादसों के बाद भी प्रशासन का सुस्त रवैया कई सवाल खड़े कर रहा है।  गौरतलब है कि इस मुख्य नेशनल हाईवे एनएचएआई द्वारा काफी समय से खोदा गया है जिसके कारण कई घटनाएं हो रही है। 

आपको बता दें कि पंजाब केसरी की तरफ से इस मामले को कई बार उठाया जा चुका है। हाल ही में इस संबंध एक वीडियो भी जारी किया गया था। सड़क की खस्ता हालत आप इस लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है CLICK HERE


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News