हथियार दिखाकर अहाते में काम करने वाले युवक को लूटा
punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 08:48 AM (IST)

जालंधर(महेश): जालंधर हाईवे पर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने हथियार की नोक पर एक युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया।
साहिल शर्मा वासी करतार नगर ने बताया कि वह रात करीब 2 बजे स्कूटर पर अपने घर जा रहा था, जैसे ही वह बाठ कैसल पैलेस के पास पहुंचा तो मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों ने उसके स्कूटर के आगे अपना मोटरसाइकिल लगा दिया और हथियार दिखाकर उससे 15,000 रुपए, चेन तथा उसका स्कूटर छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने साहिल से छीना गया स्कूटर तल्हन -दकोहा रोड से बरामद कर लिया है। रामा मंडी पुलिस लुटेरों को ट्रेस करने में लग गई है।