चोरी करने की कोशिश में लोगों ने युवक को पकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 09:52 AM (IST)

जालंधर(कमलेश): भैरों बाजार के पास स्थित एक घर में चोरी करने की कोशिश में घुसे युवक को लोगों ने पकड़ लिया। लोगों का आरोप था कि युवक घर में चोरी करने के लिए घुसा था, घर में सिर्फ बच्चे मौजूद थे। बच्चों ने शोर मचाया तो युवक ने उन पर घर में ही लगे शीशे से प्रहार करने की कोशिश की, शोर मचाने पर पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए और युवक को पकड़ कर पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुंची पी.सी.आर. टीम का कहना था कि उक्त युवक को कोट किशनचंद में स्थित एक घर में घुसते हुए भी पकड़ा गया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया था। चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक खुद को झारखंड का निवासी बता रहा है। थाना 3 की पुलिस को शिकायत दे दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News