रोटरी क्लब जालंधर ने लगाया रक्तदान कैम्प

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 10:36 AM (IST)

जालंधर(शीतल): रोटरी क्लब जालंधर, रोटरी क्लब जालंधर नॉर्थ व रोटरी क्लब जालंधर रेनबो की ओर से होटल रैडिसन के सहयोग से रक्त दान कैम्प का आयोजन होटल में किया गया, जिसका शुभारंभ रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील नागपाल पालमपुर ने किया। 

सिविल अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने डा. गगनदीप के निर्देशन में रक्त इकट्ठा किया। प्रोजैक्ट को-आर्डिनेटर रोटेरियन दीपक पाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि किसी दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को समय पर रक्त मुहैया करवाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग नियम से अपने जन्मदिन पर रक्तदान करते हैं जो वास्तव में ही बड़े पुण्य का काम है क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और दान किए रक्त से किसी की कीमती जान को बचाया जा सकता है। कैम्प में 50 लोगों ने रक्तदान किया। 

इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान देविन्द्र कुमार गुप्ता, रोटेरियन विंग कमांडर अमरजीत सिंह, रोटेरियन डा. धन्य नैयर, राजीव वधावन, अभिषेक चौधरी, रमण प्रभाकर, आरती शर्मा, सुरिन्द्र सुखीजा, किशन लाल अरोड़ा, जसबीर सिंह, स्वतंत्र कोहली, सतीश गुप्ता, मनिंद्र चड्ढा, शीतल शर्मा, सुमित पाल सिंह, विपन चौहान, अमित शर्मा व जतिन्द्र चौहान भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News