वाहन चालकों संग बैठक करने के बाद भी रूल्स फॉलो नहीं हुए तो ए.सी.पी. ने खुद लगाया नाका

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 01:43 PM (IST)

जालंधर(स.ह.): वीरवार को ए.सी.पी. ट्रैफिक जंग बहादुर शर्मा ने मिनी बसों के मालिकों, आटो यूनियन व प्राइवेट बस आप्रेटरों के साथ ट्रैफिक नियमों को फालो करने की हिदायतें देने के लिए बैठक बुलाई जिसके कुछ समय बाद जब ए.सी.पी. ट्रैफिक बस स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे जायजा लेने पहुंचे तो रूल्स फॉलो न होते देख उन्होंने अपनी टीम बुला कर नाका लगवा लिया। ए.सी.पी. ने खुद खड़े होकर नो एंट्री में घुसे ट्रकों, ट्रालियों व फ्लाईओवर के नीचे खड़े होकर सवारियां उठाने वाली बसों पर कार्रवाई शुरू कर दी। वीरवार को कुल 310 चालान काट कर 3 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। 
PunjabKesari
नाके के दौरान एक बोलैरो गाड़ी को रोका गया जिसमें पुलिस कर्मी सवार थे। गाड़ी के दस्तावेज न होने पर ए.सी.पी. उसे इम्पाऊंड करने के आदेश दे दिए। नाके से गुजर रही काली फिल्म लगी स्विफ्ट कार को रोककर उसे भी इम्पाऊंड किया गया। नो एंट्री में घुसे 3 ट्रकों के चालान काटे जबकि 2 जीपों, 4 ट्रालियां, टाटा 207 का भी चालान काटा।
PunjabKesari
बस स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे से सवारियां उठाने वाली 24 बसों के चालान काटे गए, वहीं ए.सी.पी. का नाका उठने के बाद बस चालकों ने दोबारा फ्लाईओवर के नीचे बसें खड़ी करके सवारियां उठानी शुरू कर दी थीं। ए.डी.सी.पी. पी.एस. भंडाल ने भी ट्रैफिक पुलिस व थाना-4 की पुलिस के साथ मिलकर ज्योति चौक पर नाकाबंदी की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Related News