जालंधर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय: लोगों ने Activa चोर रंगे हाथों पकड़ा, की जमकर धुनाई
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 11:09 PM (IST)

जालंधर : शहर में इन दिनों वाहन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन कहीं न कहीं से दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे आमजन में भय का माहौल है। ताजा मामला जालंधर के भगत सिंह चौक से सामने आया है, जहां पर एक युवक द्वारा एक्टिवा स्कूटर चोरी करने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन सतर्क लोगों की नजर जब इस पर पड़ी, तो उन्होंने बिना समय गंवाए उसे मौके पर ही दबोच लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक संदिग्ध परिस्थितियों में एक खड़ी Activa के आसपास मंडरा रहा था। लोगों को उस पर शक हुआ और जब उन्होंने उसे रोका, तो उसने भागने की कोशिश की। लेकिन लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया और फिर क्या था—भीड़ ने जमकर उसकी छित्तर परेड कर दी।
घटना के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें आरोपी युवक को पीटते हुए साफ देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फिलहाल आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।