फिरोजपुर रेल मंडल की फूलों से सजी स्वच्छता रेल कार सिटी स्टेशन पहुंची
punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 09:21 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): फिरोजपुर रेल मंडल द्वारा 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक चलाए गए स्वच्छता अभियान के आखिरी दिन अमृतसर से फूलों से सजी एक स्वच्छता रेल कार (इंस्पैक्शन रेल कोच) चलाई गई, जिसे फिरोजपुर मंडल के सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर हरि मोहन ने झंडी देकर रवाना किया। यह स्वच्छता रेल कार अमृतसर से चलकर जालंधर सिटी, लुधियाना होते हुए फिरोजपुर पहुंची।
इस स्वच्छता रेल कार में सीनियर डी.सी.एम. हरिमोहन, डी.एन.एच.एम. लवप्रीत सिंह, रेलवे की स्काऊट एंड गाइड टीम के अलावा नुक्कड़ नाटक टीम शामिल थी। सिटी स्टेशन पर रखे गए कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने गांधी जी के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित की, जिसके बाद यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक पेश किया गया। सीनियर डी.सी.एम. ने रेलवे की स्काऊट एंड गाइड टीम व नुक्कड़ नाटक पेश करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया। तदोपरांत स्वच्छता रेल कार अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गई। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक आर.के. बहल, सी.एम.आई. प्रदीप कुमार, अजय सिद्धू इत्यादि मौजूद रहे।