टिक्कियां वाला चौक में निगम कार्रवाई के विरोध में उतरे दुकानदार,ज्योति चौक में लगाया धरना

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 02:53 PM (IST)

जालंधर(सोनू): नगर निगम ने रविवार सुबह-सुबह ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण सिंह व सुपरिटैंडेंट मंदीप सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए रैनक बाजार के मशहूर टिक्की वाला चौक को पूरी तरह तोड़ दिया था।  इसके विरोध में आए दुकानदारों ने ज्योति चौक में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शन के चलते वहां भारी पुलिस बल तैनात हैं।

PunjabKesari

दुकानदार निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि रेहड़ी, फड़ी लगाने वाले दुकानदार कई सालों से कारोबार कर रहे थे, परंतु दिन-प्रतिदिन सड़क पर कब्जों की संख्या बढ़ती जा रही थी, जिसके कारण लोगों के लिए पैदल निकलना तक मुश्किल हो गया था। अंदरूनी बाजारों में आग लगने की सूरत में फायर ब्रिगेड की गाडियां जगह-जगह फंस जाती थीं, जिसके कारण ऐसा एक्शन प्लान किया गया था।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News