जालंधर से 1600 प्रवासी हाजीपुर के लिए रवाना

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 05:13 PM (IST)

जालंधरः पंजाब के जालंधर से आज 1600 प्रवासी श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार के हाजीपुर के लिए रवाना हुए। जिला उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा ने शनिवार को बताया कि जालंधर से प्रवासियों को उनके मूल राज्यों में सुरक्षित पहुंचाने के उदेश्य से राज्य सरकार ने अब तक चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेनों पर 4.46 करोड़ रुपए खर्च कर अब तक 79800 प्रवासियों को उनके मूल राज्यों के लिए रवाना किया गया है।

उन्होंने बताया कि ऐसी 66वीं ट्रेन आज सुबह 11.20 बजे बिहार के शहर हाजीपुर के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन पर यात्रियों की टिकट आदि पर 9.52 लाख रुपये खर्च किए हैं। पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवजोत सिंह महल के नेतृत्व में इन प्रवासियों को राज्य के स्वामित्व वाली बसों में शहर के रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया था, जहां मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा प्रवासियों की उचित स्वास्थ्य जांच की गई। ट्रेनों में सवार होने से पहले प्रवासियों को मुफ्त भोजन, पानी, स्लीपर और उनकी जरूरत की अन्य चीजें प्रदान की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News