महंगा सामान बेचने पर कर्फ्यू पास रद्द करके की जाएगी सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 09:26 AM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): शहर में सब्जियों, फलों व खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी व मुनाफाखोरी करने वाले विक्रेताओं पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में डिप्टी कमिश्नर वरिन्द्र कुमार शर्मा ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए अब रोजाना रिटेल सब्जियों के दाम निर्धारित करके उसे सार्वजनिक करने का फैसला किया है।

डी.सी. ने बताया कि देखने में आया है कि मकसूदां सब्जी मंडी से फल व सब्जियां लाकर रेहड़ी वाले व अन्य विक्रेता इन्हें बेहद महंगे दामों पर बेचकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं जिस कारण शहर में बिक रही सब्जियों व फलों के रेटों में एक समानता नहीं है। इन्हीं शिकायतों को देखते हुए जिला प्रशासन ने फैसला लिया गया है कि वह रोजाना सुबह फलों व सब्जियों के रिटेल बिक्री के दाम जारी किया करेगा। अगर कोई विक्रेता जिला प्रशासन द्वारा फिक्स किए रेट से कम दामों पर अपना सामान बेचना चाहे तो यह उसकी इ‘छा पर निर्भर होगा परंतु तय किए दामों से महंगा सामान बेचने पर पूर्ण तौर पर पाबंदी होगी, अगर कोई सब्जी वाला इस दामों से ’यादा रेटों पर सब्जियां या फल बेचता पाया गया तो उसका कफ्र्यू पास जब्त कर लिया जाएगा तथा उसके खिलाफ बनती सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Jatinder Chopra

Recommended News

Related News