Jalandhar : बुजुर्ग महिला से जेवरात लूटने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 09:46 PM (IST)

जालंधऱ (पंकज, कुंदन) : कुछ दिन पहले लाजपत नगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला से घर में घुसकर लूटपाट करने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई को एसीपी परविंदर सिंह के दिशा-निर्देशन में थाना नंबर 6 के इंचार्ज बलविंदर कुमार और उनकी टीम ने अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला के घर में जबरन दाखिल होकर उससे सोने के कड़े और बालियां उतार ली थीं और मौके से फरार हो गए थे। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था और लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी और वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोनू, गुरदीप और कृष्णा, तीनों निवासी जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल और एक तेजधार हथियार भी बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल वारदात के दौरान किया गया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे इससे पहले भी इस तरह की वारदातों में शामिल रहे हैं या नहीं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि लूटे गए सोने के जेवरात कहां बेचे गए या छुपाए गए हैं।

एसीपी परविंदर सिंह ने कहा कि शहर में अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और बुजुर्गों व महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। वहीं, थाना प्रभारी बलविंदर कुमार ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि वारदात से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News