जालंधर में Republic Day समारोह के लिए जारी हुए ये दिशा-निर्देश

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 05:11 PM (IST)

जालंधरः  26 जनवरी को 72वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को डिप्टी कमिश्नर पुलिस (हैड क्वार्टर) अरुण सैनी और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) जसबीर सिंह ने गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम का दौरा किया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होनें कहा कि ज़िले में कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।

PunjabKesari

कोविड के कारण गणतंत्र दिवस समारोह संबंधित राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए डी.सी.पी. और ए.डी.सी. ने कहा कि समागम दौरान कोई विशाल भीड़ नहीं होगी जैसे कि पिछले सालों दौरान होती थी और पंजाब पुलिस की टुकड़ी की तरफ से सलामी दी जाएगी।उन्होंने यह भी साफ किया कि सुरक्षा के कारण पीटी शो, संस्कृतिक समारोह, परेड आदि जैसी कोई भी गतिविधियां नहीं होंगी, जबकि फुल ड्रैस रिहर्सल 22 जनवरी को होगी। उन्होनें कहा कि स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल, जिनमें सामाजिक दूरी, मास्क पहनना, हाथ धोना, कीटाणू-नाशकों का छिड़काव आदि शामिल हैं, को पहल दी जाएगी।

PunjabKesari

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here-


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News