Jalandhar में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, इन इलाकों से हटाए अवैध कब्जे

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2024 - 05:45 PM (IST)

जालंधर : जालंधर पुलिस की तरफ से आज रामा मंडी फ्लाईओवर से काकी पिंड तक और माता रानी चौक से बबरीक चौक बाजार तक चैकिंग की गई। इस दौरान सड़क किनारे एवं फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया तथा दुकानदारों को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी गई, ताकि शहर में यातायात सुचारू रूप से चल सके।

Big News: पंजाब में Lok sabha Elections की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी Voting और कब आएगा Result

सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर खटकड़ कलां पहुंचे  CM मान, किया बड़ा ऐलान (Video)

इसके साथ ही वाहन चालकों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई (खासतौर पर सीट बेल्ट लगाना, दोपहिया वाहन पर हेलमेट का उपयोग नहीं करना और साइलेंसर नहीं बदलना, लाल बत्ती को जंप नहीं करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना और काली फिल्म का उपयोग नहीं करने के संबंध में विशेष निर्देश दिए गए)। इसके साथ ही आम जनता से अपील की गई कि वे शहर में यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात पुलिस का सहयोग करें ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। यह चैकिंग अभियान वधीक डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक जालंधर अमनदीप कौर के नेतृत्व में अन्य ट्रैफिक कर्मचारियों के साथ मिलकर चलाया गया तथा उक्त स्थानों पर विशेष चैकिंग की गई। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News