कौन खरीदेगा पुडा की करोड़ों रुपए की जायदाद!
punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 12:41 PM (IST)

जालंधर(वरुण): 25 साल पुराने अर्बन एस्टेट फेज-2 में पुडा अधिकारियों की लापरवाही कारण डैड पड़ी मार्कीट की मुंह बोलती तस्वीरें करोड़ों की जमीन खरीदने वाले ग्राहकों की बेचैनी बढ़ी रही है। सब-वे की तरफ से एंट्री प्वाइंट पर ही टूटी सड़क पर छप्पड़ बन चुका है।
बरसात के पानी की निकासी न होने के कारण अक्सर पार्किंग एरिया में पानी भर जाता है व कई-कई दिन पानी जमा रहने व गंदगी के कारण बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। यहां पर आज तक पुडा अधिकारियों ने सफाई तक करवानी जरूरी नहीं समझी है, ऐसे में करोड़ों रुपए की पुडा की जायदाद को कौन खरीदेगा। लोगों ने यहां पर करोड़ों रुपए के एस.सी.ओ. खरीद कर रखे हुए हैं, जिनमे झाडिय़ां उगने से करोड़ों की इमारतें खंडहर का रूप धारण कर चुकी हैं। उक्त मार्कीट में एक बड़ा पार्क भी बनवाया जाना था, जहां पर लोगों के सैर करने के लिए ट्रैक भी बनाया गया था लेकिन पार्क की जमीन का विकास से तो दूर पुडा वहां पर एक पौधा भी नहीं लगा सकी।
सब-वे के ही सामने पुडा द्वारा बनाई गई डबल स्टोरी दुकानें व 8 करोड़ रुपए में बिके पैट्रोल पंप के पीछे 40 फुट की सड़क नक्शे पर दिखाई गई थी, लेकिन अभी तक सड़क का नामोनिशान ही नहीं है। यहीं पर कूड़े का डंप भी लग चुका है। कूड़े के कारण आसपास के पूरे इलाके में बदबू का आलम व आवारा पशुओं का झुंड मंडराता रहता है। डंप को उठाने के लिए इलाका पार्षद धरना तक लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं हुआ। 66 फुटी रोड से जुडऩे के कारण इस रोड पर ट्रैफिक भी दोगुना हो चुका है, लेकिन सड़क तंग होने के कारण जाम की स्थिति भी बनी रहती है। उधर कांग्रेस नेता सुदेश विज का कहना है कि कूल रोड की तरह इस रोड को तुरंत चौड़ा किया जाए।