दरिया ब्यास की चपेट में आए एडवांस बांध को लोगों ने किया मजबूत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 06:51 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (धीर): मंड इलाके में दरिया ब्यास द्वारा एडवांस बांध को अपनी चपेट में लेने पर लोगों ने खुद ही हिम्मत करके इस बांध को बचाने में बड़ी भूमिका निभाई है। गत 3 दिनों से पड़ रही बारिश व ब्यास दरिया में पानी का स्तर बढऩे के कारण एडवांस बांध को दरिया ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है।बांध को दरिया द्वारा अपनी चपेट में लेने की सूचना मिलने पर ही इलाके के लोगों ने वातावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल के साथ सम्पर्क किया, जिन्होंने मौके पर ट्रैक्टर, जे.सी.बी. मशीन व सेवादारों को भेजा और बांध को मजबूत करने के लिए खुद अध्यक्षता की।बांध पर निगरानी दे रहे शमिंदर सिंह ने बताया कि यह एडवांस बांध 18 फुट चौड़ा है। ब्यास दरिया की ओर से अपने चपेट में लिए जाने के कारण केवल 3 फुट ही बाकी रह गया था। यदि यह बांध टूट जाता तो 60 हजार एकड़ के करीब फसल तबाह हो सकती थी।

आली कलां के बलविन्दर सिंह ने बताया कि यह बांध वर्ष 2008 के दौरान संत सीचेवाल ने इलाके के लोगों के सहयोग से बनाया था। 10 वर्षों के इस समय के दौरान बांध एक-दो बार ही टूटा था। वह भी लोगों ने हिम्मत करके बना लिया था जिसके कारण फसलों का नुक्सान होने से बच गया था। उन्होंने कहा कि सुबह से ही 8 ट्रैक्टर, 1 जे.सी.बी. मशीन और इलाके के लोग बांध को बचाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी सरकार ने जब उनकी बाजू नहीं पकड़ी तो इलाके ने एकजुट होकर संत सीचेवाल से निवेदन किया था कि उनकी फसलों को बचाने के लिए एडवांस बांध लगाने में सहायता की जाए। यह बांध करमूवाल पत्तण से लेकर अलग-अलग गांवों से होते हुए आली कलां के नजदीक तक आता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News