जामुन तोड़ते समय 27 फीट की ऊंचाई से गिरा शख्स, मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 01:04 PM (IST)

अपरा (दीपा): गांव समराड़ी में उस समय हड़कंप मच गया जब जामुन के पेड़ से जामुन तोड़ते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुतक जगन नाथ उर्फ जगू (45) पुत्र फकीर चंद वासी गांव समराड़ी के परिजनो ने बताया कि जगन नाथ गांव में कपड़े सिलाई करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है।
गत दोपहर वह अपने बेटे व बेटी को साथ लेकर गांव समराड़ी में ही फलपोता रोड स्थित एक डेरे पर जामुन तोडऩे के लिए गया। इस दौरान जामुन के पेड़ से जामुन तोड़ते समय अचानक संतुलन बिगड़ जाने के कारण जगन नाथ लगगभ 27 फीट की उचाई से नीचे जमीन पर गिर गया। जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया व उसके सिर में भी गंभीर चोटें लगी। उसे ईलाज के लिए फगवाड़ा के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां से उसे लुधिआना रैफर कर दिया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।