छत पर फोन सुन रहे युवक के साथ दिल दहला देने वाला हादसा
punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 01:38 PM (IST)
पंजाब डेस्क: लुधियाना स्थित दीप नगर में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जब युवक दीपक छत पर फोन सुन रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिरे गया। युवक को खून से लथपथ देख अफरा-तफरी मच गई। साथ ही रहने वाले युवक उसे अस्पताल के लिए ले जा रहे थे तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
रिश्तेदारों ने बताया कि मृतक युवक दीपक बिहार के जिला पटना में रहने वाला है। फिलहाल उक्त घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। दीपक के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार को सौंप दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here