आम आदमी पर बढ़ेगा बोझ, रिजर्व प्राइज में इजाफा किए बगैर घटों के हिसाब से होगी पार्किंग फीस की वसूली

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2022 - 02:21 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): नगर निगम द्वारा पार्किंग साइटों को ठेके पर देने के लिए जो नए सिरे से टेन्डर जारी किया गया है। उसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है क्योंकि इस टेंडर में लंबे समय से चली आ रही रिवायत के मुताबिक रिजर्व प्राइज में इजाफा नहीं किया गया है। ब्लकि घटों के हिसाब से पार्किंग फीस की वसूली करने की छूट दी जा रही है लेकिन पार्किंग फीस में कटौती नहीं की गई है जिसका बोझ आम आदमी पर बढ़ेगा जिसे सीधे तौर पर कांग्रेस नेताओं के करीबी ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि इस समय वो ही ज्यादातर पार्किंग साइटों पर काबिज हैं।कई सालों पहले

फिरोजपुर रोड पर लागू हुआ था फार्मूला 
घंटों के हिसाब से पार्किंग फीस वसूलने का फार्मूला कई साल पहले कोर्ट के आदेश पर फिरोजपुर रोड पर लागू हुआ था जिसके लिए ट्रेफिक जाम की समस्या के समाधान का हवाला दिया गया है लेकिन फिरोजपुर रोड का एरिया नैशनल हाईवे अथारिटी को ट्रांसफ़र होने के बाद फ्लाइओवर बनाने के लिए पार्किंग को बंद कर दिया गया था उससे पहले व बाद में कभी भी घंटों के हिसाब से फीस वसूलने का फैसला नहीं किया गया 

 

ओवर चार्जिंग की वीडियो वायरल होने के बावजूद नही हो रही है कार्रवाई
पार्किंग साइटों में मुख्य मुद्दा ओवर चार्जिंग का है जिसके लिए ई टिकटिंग की बजाय मैनुअल रसीद जारी की जा रही है जिसका खुलासा विधायक अशोक पराशर दुआरा माता रानी चौक स्थित मल्टी स्टोरी पार्किंग काम्प्लेक्स में चेकिंग के दौरान हो चुका है जिसे लेकर नगर निगम द्वारा काफी देर बाद ठेकेदार को नोटिस जारी करने की खानापूर्ति की गई जिसके बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ जिसके सबूत के तौर पर ओवर चार्जिंग की वीडियो वायरल हो रही हैं जिसके बावजूद चंद कदमों की दूरी पर बैठे नगर निगम के जोन ए की तहबाजारी ब्रांच के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नही हो रही है

 

-यह है मौजूदा पार्किंग साइट
- माता रानी चौक स्थित मल्टी स्टोरी काम्प्लेक्स

- फिरोज गांधी मार्केट

- सराभा नगर मार्केट

- बी आर एस नगर मार्केट - माडल टाउन एक्सटेंशन मार्केट 

- भदोड हाऊस, ए सी मार्केट

 

यह नई साईट की गई है मार्क
 गिल रोड फ्लाइओवर के नीचे
- जगरांव पुल से शेरपुर चौक तक की सर्विस लेन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News