मालकिन ने पीने के लिए मांगा दूध तो नौकरानी ने उसमें मिलाकर दे दिया जहर
punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2015 - 04:26 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): बाडेवाल रोड पर एक घर की मालकिन ने नौकरानी से पीने के लिए दूध मांगा तो उसने मालकिन को बेहोश कर चोरी की वारदात को अंजाम देने की नीयत से उसने जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया।
दूध से अजीब तरह की दुर्गन्ध आने पर मालकिन को शक हो गया। उसने दूध पीने से इंकार कर पुलिस कंट्रोल रूम पर तुरंत फोन कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पी.ए.यू. की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नौकरानी को काबू कर लिया व जहरीला पदार्थ मिलाकर दिए गए दूध के सैंपल ले लिए। जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा।
जांच अधिकारी ए.एस.आई कुलविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी नौकरानी की पहचान पिंकी (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ अनु गर्ग की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि उक्त आरोपी महिला करीब 9 महीने से उसके पास साफ-सफाई सहित घर के अन्य काम कर रही थी। करीब 2 महीने पहले भी उसने घर से करीब 22 हजार रुपए की नकदी चोरी की थी। जब उन्हें चोरी बारे पता चला तो पुलिस कार्रवाई के डर से उसकी मां ने उन्हें पैसे वापस लौटा दिए।
उसके द्वारा माफी मांगने पर उन्होंने उसे वापस काम पर रख लिया जिसके बाद उसने वीरवार को फिर चोरी करने की नीयत से दूध में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। उस समय वह घर में अकेली थी जिसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम पर तुरंत फोन कर दिया।