फर्जी सफाई कर्मचारियों के खातों में फंड ट्रांसफर का मामला, निगम कर्मचारियों को फिर मिली राहत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 05:48 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): फर्जी सफाई कर्मचारियों के खातों में फंड ट्रांसफर करने के रूप में घपले को अंजाम देने के आरोप में नगर निगम कर्मचारियों को एक बार फिर गिरफ्तारी से राहत मिल गई है। इस मामले में नगर निगम द्वारा ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर 2 सेनेटरी इंस्पेक्टरों सहित हैल्थ ब्रांच के 7 कर्मचारियों को सस्पेंड करने के बाद उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवाया गया है। 

इन कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ऐसे लोगों के खातों में करोड़ों रुपये की धनराशि ट्रांसफर करने की मंजूरी दी है जो नगर निगम के कर्मचारी ही नहीं है पर जनवरी में केस दर्ज होने को लेकर अब तक आरोपी थाना डिवीजन नं. 5 करी पुलिस की पकड़ से दूर हैं क्योंकि लोकल कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद यह आरोपी हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगवाने में कामयाब हो गए। 

भले ही कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी को लेकर फैसला लेने के लिए पुलिस से आरोपियों की भूमिका को लेकर रिपोर्ट पेश करने के लिए बोला गया था पर सोमवार को ए.सी.पी. जतिन बांसल द्वारा रिपोर्ट को स्टडी करने के लिए दूसरी ओर समय मांगने पर कोर्ट ने 21 मई को आगे की सुनवाई तय की है उस समय तक आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक जारी रहेगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News