लुधियाना की गिल रोड पर कमिश्नर ने की चेकिंग, दिए  ये निर्देश

punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 03:48 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): गिल रोड पर सीमेंट की सड़क में बनने के कुछ देर बाद दरारें पड़ने के मामले कमिश्नर शेना अग्रवाल दुआरा साइट पर जाकर चेकिंग की गई। यहां बताना उचित होगा कि पानी की निकासी न होने की समस्या का समाधान करने के लिए नई सीवरेज लाइन बिछाने के बाद नगर निगम द्वारा गिल रोड व साथ लगते एरिया में सीमेंट की सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

इन सड़कों का निर्माण काफी कछुआ चाल रफ्तार से होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने की शिकायत मुख्यमंत्री, लोकल बॉडीज मंत्री, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, डायरेक्टर, सी वी ओ के पास पहुंची हुई है, जिसका सुबूत सीमेंट की सड़क में दरारें पड़ने के रूप में सामने आया है। जिसे लेकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय नगर निगम अधिकारियों द्वारा रिपेयर के नाम पर सीमेंट की सड़क में पड़ी दरारों पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है। 

इस संबंधी मीडिया रिपोर्ट का नोटिस लेते हुए कमिश्नर दुआरा शनिवार को साइट विजिट की गई, उनके साथ एडिशनल कमिश्नर आदित्य, एस ई संजय कंवर मौजूद थे।  उन्होंने बताया कि सीमेंट की सड़क के मेटेरियल के सेमपल लिए गए हैं उसकी रिपोर्ट के आधार पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर ने कहा कि विकास कार्यों में क्वालिटी कंट्रोल नियमों का पालन होना यकीनी होना चाहिए इसके अलावा लोगों को आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए विकास कार्यों में तेजी लाए जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News