पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर पनपा विवाद, पुलिस के पास पहुंची शिकायत

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2024 - 12:10 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): महानगर में छंटाई के नाम पर पेड़ों की अवैध कटाई का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। इससे जुड़ा मामला बुधवार को शहीद भगत सिंह नगर में सामने आया। इसे लेकर कौंसिल ऑफ इंजीनियर के सदस्यों द्वारा फेसबुक लाइव के जरिए पोल खोली गई।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें : पर्यटकों को लगा बड़ा झटका, Holi के चलते हवाई किराए में भारी उछाल

इस दौरान शहीद भगत सिंह नगर ई-ब्लॉक में बड़े पैमाने पर पेड़ों की अवैध रूप से कटाई की गई थी। हालांकि इलाके के लोगों ने बिजली की तारों में आ रही रुकावट को दूर करने के लिए बिजली विभाग की सहमति से पेड़ों की छंटाई करने का हवाला दिया गया लेकिन वो लोग इस संबंध में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट से मंजूरी लेने का कोई दस्तावेज पेश नही कर पाए। 

यह भी पढ़ें :  पंजाब में गैंगवार की CCTV आई सामने, इस बात को लेकर चली थी गोलियां

इन लोगों के खिलाफ कौंसिल ऑफ इंजीनियर के सदस्यों द्वारा जड़ों से पेड़ों की कटाई करने व लकड़ी चोरी करने के आरोप में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के साथ चीफ सेक्रेटरी व लोकल बॉडीज विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को शिकायत भेजी गई है। इसके मद्देनजर सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कार्रवाई करने के लिए इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ई.ओ. द्वारा पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी गई है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें : एक बार फिर विवादों में जालंधर का शोरूम मालिक, पढ़ें क्या है पूरी खबर

पेड़ों की अवैध रूप से कटाई के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए फारेस्ट डिपार्टमेंट के पास कोई पावर नही है। यह बात खुद फारेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा एन.जी.टी. में पेश की गई रिपोर्ट में कबूल की गई है। जिसके मुताबिक पेड़ों की अवैध रूप से कटाई के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कार्रवाई करने के लिए पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी जाती है। जिसके मद्देनजर एन जी ओ के सदस्यों द्वारा पेड़ों की अवैध रूप से कटाई के लिए जिम्मेदार लोगों को जुर्माना लगाने व उनके खिलाफ केस चलाने के लिए नए नियम बनाने की मांग को लेकर एन जी टी में नए सिरे से केस दर्ज करवाया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News