थाने पहुंचकर हल हुआ होर्डिंग्स हटाने को लेकर निगम मुलाजिमों और भाजपा नेताओं का विवाद

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 11:15 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कोड लागू होने के बाद अवैध रूप से लगे सियासी होर्डिंग हटाने के दौरान शनिवार रात को नगर निगम मुलाजिमों का भाजपा नेताओं के साथ जो विवाद हुआ था, वो थाने पहुंचकर हल हो गया है।

यह भी पढ़ें : किसान मोर्चे से आई दुखद खबर, शंभू बॉर्डर पर एक और किसान शहीद

इस मामले में नगर निगम मुलाजिमों द्वारा पूर्व पार्षद गुरदीप नीटू पर ईसा नगरी पुली के नजदीक लगा होर्डिंग हटाने के दौरान विरोध करते हुए धक्का-मुक्की करने व वीडियोग्राफी कर रही टीम का कैमरा छीनकर चिप निकालने का आरोप लगाया था। हालांकि इन आरोपों को नीटू ने खारिज कर दिया और रविवार को अपने समर्थकों के साथ नगर निगम मुलाजिमों पर धार्मिक होर्डिंग की बेअदबी करने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें : मीडिया के सामने आई Moose Wala की मां की Delivery करने वाली Doctor, कही ये बातें...

इस मामले में नगर निगम मुलाजिमों द्वारा दी गई शिकायत को लेकर दोनों पक्ष डिविजन नं. 2 में इकट्ठे हुए। जहां नगर निगम मुलाजिमों द्वारा धार्मिक होर्डिंग की बेअदबी करने से साफ इंकार कर दिया और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लागू हुए कोड के तहत चुनाव आयोग द्वारा सियासी फोटो वाले धार्मिक होर्डिंग हटाने के निर्देशों का हवाला दिया गया तो जाकर विवाद हल हुआ। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News