तेजधार हथियारों के बल पर लूटा डॉक्टर, इलाके में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 01:47 PM (IST)
साहनेवाल कुहाड़ा (जगरूप): कंगनवाल थाना के अंतर्गत आते इलाकों में लुटेरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि आम आदमी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। बीती रात भी लुटेरों ने एक डॉक्टर पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और उसके पास से 6000 रुपये नकदी और एक मोबाइल फोन छीनने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
गंभीर रूप से घायल डॉक्टर विनोद मौर्य के बेटे ने बताया कि उनके पिता का क्लीनिक है। रात में जब वह क्लीनिक बंद करके लौट रहे थे, तभी लुटेरों ने उन्हें घेर लिया। विरोध करने पर लुटेरों ने उनके सिर और हाथ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और वे उसके पिता से उसका मोबाइल फोन और 6000 रुपये छीनकर फरार हो गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here