डी.टी.बी.ए. सदस्यों की पंजाब टैक्सेशन कमिश्नर से विशेष बैठक, इन मुद्दों पर विशेष चर्चा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 10:19 PM (IST)

लुधियाना (सेठी) : डिस्ट्रिक्ट टैक्सेशन बार एसोसिएशन (डीटीबीए) की ओर से करदाताओं व टैक्स प्रैक्टिशनर्स से संबंधित समस्याओं पर आधारित एक विशेष बैठक का आयोजन डी.टी.बी.ए. के कार्यालय में किया गया, जिसमें पंजाब टैक्सेशन कमिश्नर कमल किशोर यादव, एडिशनल कमिश्नर रवनीत सिंह खुराना, डी.ई.टी.सी. रणधीर कौर विशेष रूप से शामिल हुए। प्रधान वरिन्द्र शर्मा बॉबी ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया व बार की ओर से वकीलों को आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह एक ज्ञापन बीते दिन अधिकारियों को सौंप चुके हैं, जिस पर अभी कोई हल नहीं निकला। उन्होंने वन टाईम सेटलमेंट, वैट असेसमेंट केसों, जी.एस.टी. रिफंडों की स्क्रूटनी और राज्य स्तर पर हैल्प डेस्क विकसित करने की मांग की। बैठक में सभी समस्याओं को सुनने के पश्चात कमिश्नर ने सभी वकीलों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का हल पहल के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने प्रोफेशनल को जी.एस.टी. से अपडेट रहने को कहा व व्यापारियों को टैक्स समय पर भरने के लिए कहा, ताकि सरकार को समय पर टैक्स जमा हो सके। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही वन टाईम सेटलमेंट स्कीम जारी होने वाली है। इस अवसर पर वाईस प्रधान साकेत गर्ग, सैक्रेटरी चंद्र सहगल, फाइनेंस सैक्रेटरी मनोज बजाज, ज्वाइंट सैक्रेटरी लविश ढींगरा, सुनील शर्मा, बाल किशन गुप्ता, अरुण कंवल, विवेक शर्मा, विजय मग्गो, हरीश राय ढांडा, गौतम भल्ला, विशाल शर्मा, एम एल अरोड़ा, जसविन्द्र सिंह, अनिल सरीन, मनीष थापर, राहुल शर्मा, अशोक चावला, कर्ण जोशी व अन्य उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here