आबकारी विभाग के कब्जे में खड़ी गाड़ी से माल हुआ खुर्द-बुर्द

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 01:00 PM (IST)

लुधियाना(गुप्ता): आबकारी व कराधान विभाग के मोबाइल विंग के डुगरी स्थित कार्यालय के कब्जे में खड़ी गाड़ी में लगभग 2940 किलो माल खुर्द-बुर्द होने के मामले में विभाग ने डुगरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

आबकारी व कराधान विभाग के अधिकारियों महेश सेठी व गुलशन हरिया ने बताया कि विभाग द्वारा पक्खोवाल रोड पर 5 जून को एक ट्रांसपोर्टर की एच.आर. 39ए 5115 को कब्जे में लिया गया था। इसमें परचून हौजरी, आटो पार्ट्स व नट बोल्ट का माल लदा हुआ था। गाड़ी को कब्जे में लेते समय कराए गए कंडे के वजन में से अगले दिन 2940 किलो माल कम निकला। इस मामले में ट्रांसपोर्टर को बुलाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि गाड़ी में से माल निकाल लिया गया है, इस मामले की जांच के लिए डुगरी थाने को कहा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News