विदेशी व्यापार डील करने की आड़ में की करोड़ों की धोखाधड़ी

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 12:16 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा ): लुधियाना की एक फर्म के साथ मुम्बई व बेंगलूर की 2 फर्मों द्वारा विदेशी व्यापार की डील की आड़ में करोड़ों रुपए की कथित तौर पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। डवीजन-8 की पुलिस को दी शिकायत में उरेलियां दी गोल्ड की पार्टनर प्रभा जैन ने बताया कि उनकी फर्म द्वारा गोल्ड की खरीद व बेच का कारोबार किया जाता है। उनकी फर्म में 6 हिस्सेदार है। 

उनकी फर्म के साथ मुम्बई की मॉर्टीनेज और बेंगलूर के नागाचेतन ने विदेशों में व्यापार करने को लेकर करार किया। इसके तहत उनकी फर्म को 3 चैक 2 करोड़ 30 लाख और एक चैक 2 करोड़ का दिया गया, जो बैंक में लगाते ही बाऊंस हो गए। ऐसा करके इन लोगों ने उनके साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर उक्त कथित आरोपियों के खिलाफ धारा 420 अधीन मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News