लुधियाना में खुली इंस्पेक्टर की मिलीभगत से बन रही अवैध कालोनियों व बिल्डिंगों की पोल
punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 04:34 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा जोन सी में जो कार्रवाई की गई है, उससे इंस्पेक्टर हरजीत सिंह की मिलीभगत से बन रही अवैध कालोनियों व बिल्डिंगों की पोल खुल गई है। इस ड्राइव के दौरान ड़ाबा, लोहारा, गयासपूरा, ईस्टमेन चौक के इलाके में स्थित 3 कालोनियों के साथ 10 बिल्डिंगों के खिलाफ अवैध निर्माण के आरोप में कार्रवाई करने का दावा किया गया है।
यह एरिया बिल्डिंग इंस्पेक्टर हरजीत का है, जिसके द्वारा सरकार के नियमों के मुताबिक फाउंडेशन लेवल पर अवैध कालोनियों व बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय मिलीभगत से उनका निर्माण पूरा होने दिया गया है। अब संदीप ऋषि के छुट्टी के दोरान कमिश्नर का चार्ज सम्भाल रही डी.सी. साक्षी साहनी द्वारा अवैध कालोनियों व बिल्डिंगों को लेकर पहुंच रही शिकायतों का सख्त नोटिस लेने के बाद अधिकारी हरकत में नजर आ रहे हैं।
इनके द्वारा अवैध कालोनियों व बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई तो कर दी, लेकिन इंस्पेक्टर हरजीत की मिलीभगत के पहलू पर पर्दा डालने के लिए यह दलील जा रही है कि जोन सी में रूटीन चेकिंग के दौरान सामने आई अवैध कालोनियों व बिल्डिंगों के मालिकों को नोटिस जारी करने के बाद भी साईट पर निर्माण बंद न होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
खानापूर्ति के मद्देनजर ए.टी.पी. ने खुद फील्ड में उतर कर सम्भाली कमान
नगर निगम द्वारा जोन सी के एरिया में स्थित जिन अवैध कालोनियों व बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा किया गया है, वहां बिल्डिंग ब्रांच की टीम द्वारा कुछ दिनों पहले भी दबिश की गई थी लेकिन इंस्पेक्टर हरजीत द्वारा मिलीभगत के चलते वहां कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की गई। इनमें जिंदल कालोनी का मामला मुख्य रूप से शामिल है और कुछ देर बाद फिर से निर्माण शुरू हो गया। इसके मद्देनजर बुधवार को चलाईं गई ड्राइव की कमान ए टी पी जगदीप सिंह ने खुद संभाली और अवैध कालोनियों में बनी सड़कों, ऑफिस व मकानों के साथ नक्शा पास करवाए बिना बन रही बिल्डिंगों के बाहरी हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here