सराभा नगर में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने की आड़ में फंड की बर्बादी कर रहा है improvement ट्रस्ट

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 01:43 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): कांग्रेस सरकार के समय शहर में थोक के भाव हो रहे इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के निर्माण को फिजूल खर्च बताते हुए विरोधी पार्टियों द्वारा सवाल खड़े किए जाते रहे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद भी इस हालात में कोई बदलाव नजर नहीं आया, जिसका सबूत इन दिनों सराभा नगर मेन रोड पर देखने को मिल रहा है। 

जहां ठीक सड़क के किनारे खाली जगह में बने ठीक हालत के फर्श व  इंटरलॉकिंग टाइल्स को तोड़कर improvement ट्रस्ट द्वारा नए सिरे से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का काम किया जा रहा है । इस योजना को कॉंग्रेस सरकार के समय मंजूरी दी गई थी लेकिन सरकार के बदलने के बाद कोई रिव्यू नहीं किया गया कि improvement ट्रस्ट द्वारा अपने एरिया से बाहर करवाए जा रहे विकास कार्यों की साइट पर जरूरत है भी या नहीं।

इससे भी बढ़कर फंड की बर्बादी से जुड़ा पहलू यह है कि जिस जगह पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का काम किया जा रहा है उस जगह को 24 घंटे वाटर सप्लाई देने के प्रोजेक्ट के अंतर्गत वाटर सप्लाई लाइन बिछाने के लिए नगर निगम द्वारा तोड़ने की योजना बनाई हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News