काका मर्डर केस : 10 दिन बाद 3 हत्यारोपियों ने किया आत्मसमर्पण
punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2019 - 11:41 AM (IST)

लुधियाना(महेश): बहुचर्चित काका मर्डर केस में पुलिस के दबाव के चलते 3 हत्यारोपियों ने 10 दिन बाद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वालों में ङ्क्षतदर, शीला व गगन हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। तीनों आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
एक आरोपी के सिर पर सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के नेता का हाथ है। सूत्रों का कहना है कि फरारी के दौरान यह आरोपी इस नेता के टच में रहा। इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। इससे पहले हरप्रीत उर्फ पीतो को गिरफ्तार किया था। बाद में उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस संबंध में थाना सलेम टाबरी में मृतक सुरिंदर उर्फ काका के भांजे मनप्रीत सिंह की शिकायत पर विजीलैंस के मुलाजिम मङ्क्षहदर उर्फ जिया, तिंदर, बाला, पाठक, गग्गू, नितेश बेदी, गगन, शीला, पंकी व हरप्रीत उर्फ पीतो के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।
आढ़ती सहित 2 अन्य नामजद
मामले में धारा 120 बी (षड्यंत्र रचने) की बढ़ौतरी करते हुए एक आढ़ती सहित 2 और लोगों को नामजद किया है। मामले की जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए, उसके आधार पर बयान दर्ज करके केस में धारा बढ़ाई गई है। आढ़ती को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आया और बाद में भूमिगत हो गया। यह आढ़ती कुछ दिन पहले ही एक एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त किया गया था। इस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि आढ़ती के जानकारों का कहना है कि इस मामले में आढ़ती को बिना वजह घसीटा जा रहा है। उसका इस मामले से कोई लेना-देना है।
यह था मामला
मनप्रीत की इन आरोपियों के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इससे पहले भी इनका आपस में झगड़ा हुआ था। बाद में दोनों पक्षों का समझौता हो गया था। मनप्रीत का मामा सुरिंदर उर्फ काका कुछ दिन पहले जेल से छूट कर आया था। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक उस पर आधा दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। मामा के जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद मनप्रीत ने उसे सारी बात बताई। जिसके बाद दोनों पक्षों में फिर गर्मागर्मी शुरू हो गई। 20 अगस्त की रात को जब सुरिंदर, मनप्रीत व उसका एक दोस्त अमनदीप सलेम टाबरी में जीप में घूम रहे थे तो आरोपियों ने उन्हें घेर कर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में घायल सुरिंदर ने इलाज के दौरान सी.एम.सी. अस्पताल में दम तोड़ दिया था, जबकि मनप्रीत व अमनदीप को बाद में छुट्टी मिल गई थी। इस प्रकरण की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें एक आरोपी तेजधार हथियार से काका पर हमला कर रहा था।