31 तक पूरे पंजाब में रसोई गैस की सप्लाई ठीक होने की संभावना

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 01:21 PM (IST)

लुधियाना(खुराना): पंजाब में बुरी तरह से प्रभावित हुई रसोई गैस सिलैंडरों की डोर टू डोर सप्लाई व्यवस्था 31 मार्च तक ठीक होने की पूरी संभावना है। जानकारी के मुताबिक पंजाब में इण्डेन गैस, भारत गैस व हिन्दुस्तान गैस कम्पनियों से संबंधित कुल 6 गैस प्लांट्स हैं जहां पर मौजूदा समय में गैस रिफिलिंग का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है ताकि किसी भी खपतकार को गैस सिलैंडर को लेकर परेशानियों का सामना न करना पड़े और बिगड़ते हालातों पर जल्द काबू पाया जा सके।

सप्लाई को लेकर कुछ इलाकों में समस्या बनी हुई है। गैस एजैंसियों के डिलीवरी मैन्स के पहुंचते ही लोग उन्हें घेर कर सिलैंडर देने की बात कर रहे हैं जबकि मौजूदा समय में अधिकतर एजैंसियों द्वारा 22 तारीख से पहले वाले खपतकारों द्वारा करवाई गई बुकिंग को निपटाया जा रहा है जिसका मुख्य कारण बीते दिनों बुकिंग में हुई बढ़ौतरी व गैस की किल्लत को माना जा रहा है। बीते दिनों लगभग सभी कम्पनियों के प्लांट्स पर लेबर की आई कमी के कारण काम बंद हो गया था लेकिन अब सभी गैस प्लांट्स में लेबर फिर से काम पर लौट आई है और अधिकारी भी हालातों पर काबू पाने के लिए दिन रात एक करने में लगे हुए हैं ताकि घर-घर गैस की आपूर्ति की जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News