Ludhiana : अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, इन इलाकों में चला पीला पंजा
punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 08:56 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): लुधियाना नगर निगम ने शनिवार को ताजपुर रोड पर नगर निगम की मुख्य डंप साइट के पास बसाई जा रही 2 अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया। दूसरी ओर, नगर निगम की टीम ने पुरानी नहर से सटे 2 अवैध कब्जों को भी ध्वस्त कर दिया क्योंकि ये अवैध कब्जे नहर के दूसरी ओर सड़क निर्माण में बाधा बन रहे थे। नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के निर्देश पर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। असिस्टेंट टाउन प्लानर (एटीपी-जोन-बी) दविंदर सिंह ने बताया कि नगर निगम की टीम को रूटीन निरीक्षण के दौरान डंप साइट के पास अवैध कॉलोनियों के निर्माण की जानकारी मिली, जिसके बाद शनिवार को कार्रवाई की गई और अवैध कॉलोनियों को तोड़ दिया गया।
एटीपी सिंह ने आगे कहा कि उन्होंने शनिवार को डंप साइट के पास एक और अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया है। बुड्ढे नाले के आसपास कब्जों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में एटीपी जोन-डी जगदीप सिंह ने कहा कि उपकार नगर के पास बुड्ढे नाले के आसपास 2 कब्जे हटा दिए गए हैं क्योंकि वे बुड्ढे नाले के दूसरी तरफ सड़क के निर्माण में बाधा बन रहे थे। कुछ अन्य कब्जेदारों को भी चेतावनी दी गई है कि वे खुद ही कब्जा खाली कर दें अन्यथा नगर निगम उनके खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर होगा। इसके अलावा नगर निगम जोन ए की टीम ने एटीपी एमएस बेदी के नेतृत्व में सलेम टाबरी इलाके में ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से रखे गए एक कंटेनर को भी ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक, कब्जाधारी कंटेनर में अवैध रूप से शराब की दुकान बनाने की कोशिश कर रहा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here