Ludhiana : गैर कानूनी रूप से पेड़ काटने को लेकर जंगलात विभाग सख्त

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 12:01 AM (IST)

लुधियाना (अशोक) : एक तरफ सारा प्रशासन पंजाब भर में वातावरण को शुद्ध करने के लिए अनथक प्रयास कर रहा है तथा इसके साथ ही आम जनता को एवं सारी समाजसेवी संस्थाओं को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने को प्रोत्साहित कर रहा है। इन सारे प्रयासों को विफल करने के लिए कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के कारण पेड़ो को काटकर शरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दोराहा रोड के पास सामने आया है जहां गैरकानूनी रूप से जंगलात विभाग के पेड़ काट दिए गए हैं। 

जानकारी के मुताबिक यह पेड़ किसी निजी मॉल कम्पनी की प्रॉपर्टी के सामने रोड पर लगे हुए थे, जोकि जंगलात विभाग द्वारा लगाए गए थे। इस मौके पर जंगलात विभाग के ब्लॉक अफसर तीरथ सिंह ने बताया कि हमारी टीम ने जाकर देखा है कि छोटे साइज के  60 के करीब तथा बड़े साइज के 20 के करीब पेड़ उपर से काट दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जोभी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानून के मुताबिक़ विभाग की और से बनती कार्यवाही की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News