Ludhiana : निगम कमिश्नर ने इस कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों में मची खलबली
punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 08:03 PM (IST)
 
            
            लुधियाना : नगर निगम आयुक्त आदित्य डेचलवाल ने वीरवार को शृंगार सिनेमा के पास नगर निगम जोन बी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसका उद्देश्य अधिकारियों और कर्मचारियों को पारदर्शिता और कुशलता के साथ जनता की सेवा के लिए प्रेरित करना था। डेचलवाल ने संपूर्ण भवन का मुआयना किया और स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। इसके अलावा, उन्होंने जोनल सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया और स्टाफ को निर्देशित किया कि वे 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर जनता की सेवा करें।

डेचलवाल ने स्टाफ को निर्देश दिया कि वे पब्लिक डीलिंग को सुनिश्चित करें और उनकी शिकायतों, यदि कोई हों, को जल्दी से जल्दी हल किया जाए। इससे पहले डेचलवाल ने सराभा नगर स्थित नगर निगम जोन डी के कार्यालय में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्थापित नगर निगम के एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आई.सी.सी.सी) का निरीक्षण भी किया। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कब्जों आदि संबंधी सही निगरानी रखने के लिए संबंधित स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए गए।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            