Ludhiana : स्कूलों ने पौधे लगा वातावरण को हरा-भरा बनाने का लिया संकल्प

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 02:06 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : लुधियाना के बीसीएम आर्य ग्रुप ऑफ स्कूलों ने 11000 पौधें लगाने का संकल्प लिया है। बढ़ते तापमान के गंभीर मुद्दे और वातावरण स्थिरता की दिशा में एक साहसिक प्रयास के साथ आर्य मॉडल टाउन लुधियाना द्वारा संचालित स्कूलों ने वृक्षारोपण करके अपने आस-पास के वातावरण को हरा भरा रखने की प्रतिबद्धता जताई है।

इन स्कूलों में में आर्य समाज मॉडल टाउन लुधियाना, बीसीएम आर्य इंटरनेशनल स्कूल, बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बीसीएम आर्य स्कूल ललतो, आरएस मॉडल स्कूल और आर्य कन्या गुरुकुल शामिल है। इसके साथ ही सभी समुदाय संभव फाउंडेशन लुधियाना भी इकजुट हुए हैं, जिनका लक्ष्य जीवन भर पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना है।

इस मौके पर स्कूल प्रबंधक कैप्टन वी.के. स्याल ने इन संस्थानों की ओर से प्रशंसनीय कार्य में पौधे लगाने का संकल्प लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 11000 पेड़ लगाने की हमारी कोशिश एक स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र अपने साथ-साथ पौधे को भी बढ़ता हुए देखें। स्कूल प्रधान राकेश जैन के नेतृत्व में स्कूल प्रबंधन अपने वातावरण को हरा भरा बनाने और अन्य संस्थानों के लिए एक आदर्श के रूप में काम करेंगे। राकेश जैन ने कहा कि संगठन नए लगाए गए पौधों के सफल रख-रखाव के लिए सहयोग करेंगे। स्कूल स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण को बढ़ावा देने के लिए ''एक व्यक्ति, एक पौधा'' मंत्र की वकालत कर रहे हैं। 

इसी के साथ सभी 5 स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र और कर्मचारी इस नेक काम में पूरी तरह से लगे हुए हैं और इस वृक्षरोपण पहल की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। इस सक्रिय कदम को उठाकर, उनका लक्ष्य एक स्वस्थय ग्रह में योगदान करना है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News