शहीद सुखदेव थापर पर डाक टिकट जारी न करने से खफा ट्रस्ट ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 10:18 AM (IST)

लुधियाना (सेठी): शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट ने भारत के राष्ट्रपति को पत्र लिखकर स्वतंत्रता संग्राम के शहीद सुखदेव थापर के नाम पर आजादी के 72 वर्ष बाद भी डाक टिकट जारी न करने पर रोष व्यक्त कर जल्द से जल्द शहीद के नाम पर डाक टिकट जारी करने की मांग की।

शहीद के वंशज वे ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक थापर ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र की प्रति दिखाते हुए कहा कि आजादी के बाद समय-समय की सरकारों ने महात्मा गांधी के नाम पर 62, जवाहर लाल नेहरु के नाम पर 18, इंदिरा गांधी के नाम पर 8 डाक टिकट जारी किए। शहीद भगत सिंह व शहीद राजगुरु के नाम पर मात्र एक-एक डाक टिकट जारी किया। वहीं शहीद भगत के साथ फांसी का फंदा चूमने वाले शहीद सुखदेव की याद में आजादी के 72 वर्ष बाद भी कोई डाक टिकट जारी न करना केंद्र सरकारों के सौतेलेपन के व्यव्हार का मुंह बोलता प्रमाण है। 

थापर ने राष्ट्रपति महोदय से सवाल किया कि अगर महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरु व इंदिरा गांधी जैसे राजनितिज्ञों के नाम पर दर्जनों डाक टिकट जारी हो सकते हैं तो देश के लिए शहीद होने वाले सुखदेव थापर के नाम पर क्यों नहीं डाक टिकट जारी की जा सकती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News