DC द्वारा की गई मीटिंग के दौरान हुए बड़े खुलासे, जारी हुए सख्त आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2024 - 12:04 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए चल रहे प्रोजेक्ट की स्टेटस रिपोर्ट जानने के लिए डी.सी. साक्षी साहनी द्वारा संबंधित विभागों के अफसरों के साथ मीटिंग की गई। इस दौरान यह बात सामने आई है है कि 76 लोगों पर एफ.आई.आर. दर्ज करवाने व कनेक्शन काटने के बावजूद नगर निगम के बाहरी एरिया में स्थित डेयरियों का गोबर बुड्ढे नाले में गिरने का सिलसिला बंद नही हुआ।
इसके अलावा खुलासा भी हुआ है कि बिजली कनेक्शन काटने के बाद कुंडी लगाकर डेयरियां चल रही हैं और गोबर को सीधे तौर पर बुड्ढे नाले में फेंका जा रहा है। इसके मद्देनजर डी.सी. द्वारा पी.पी.सी.बी., बिजली विभाग, ग्रामीण विकास व ड्रेनेज विभाग के अफसरों को ज्वाइंट टीम के रूप में इस तरह के डेयरी वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here