नेशनल हाईवे की खामियों को लेकर विधानसभा कमेटी की मीटिंग, प्रोजेक्ट डायरेक्टर की लगी क्लास

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 02:06 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): महानगर में से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे की खामियों को लेकर विधानसभा की लोकल बॉडीज कमेटी की मीटिंग के दौरान चेयरमेन द्वारा प्रोजेक्ट डायरेक्टर की भी क्लास लगाई गई है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर रोड पर बनाए गए एलिवेटेड रोड की भारत नगर चौक के नजदीक स्लैब गिरने और कई जगह सड़क टूटने के मामले सामने आ चुके हैं। 

इसके अलावा वाटर री-चार्जिंग के लिए बनाए गए प्वाइंट कुडा घर बनकर रह गए हैं और ऊपरी हिस्से से पानी की लीकेज हो रही है। गोगी ने कहा कि महानगर में से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे पर बरसाती पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम का पुख्ता इंतजाम न होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर पी.डी. द्वारा नगर निगम के सीवरेज ओवरफ्लो होने का बहाना बनाने की कोशिश की गई तो कमेटी ने डी.सी. व कमिश्नर को ज्वाइंट टीम बनाकर सर्वे करने के निर्देश दिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News