जनसमस्याओं के समाधान का मामला: इस दिनलोगों की शिकायतें सुनेंगे नगर निगम अधिकारी

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 02:58 PM (IST)

लुधियाना( हितेश): नगर निगम कमिश्नर शेना अग्रवाल द्वारा जनसमस्याओं का समाधान करने के लिए नया सिस्टम लागू करने का फैसला किया गया है जिसके तहत अधिकारियों को हर वीरवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ऑफिस में मौजूद रहने के लिए बोला गया है। इस दोरान यह अधिकारी कोई मीटिंग करने की बजाय लोगों की शिकायतें सुनेंगे और अगर किसी जरूरी काम के लिए ऑफिस छोड़ने की जरूरत होगी तो उसके लिए कमिश्नर की मंजूरी
लेनी होगी।

बताया जाता है कि कमिश्नर के अलावा सरकार के पास अधिकारियों के ऑफिस में मौजूद न होने की शिकायत पहुंच रही है जिसमें मुद्दा उठाया गया है कि पब्लिक डीलिंग के टाईम के दौरान मीटिंग होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके मद्देनजर कमिश्नर द्वारा बाकायदा ऑफिस ऑर्डर जारी करके सभी अधिकारियों को पब्लिक डीलिंग का टाईम फिक्स करने के लिए बोला गया है। इस दौरान लोग अपने किसी काम को लेकर आ रही दिक्कत के अलावा निचले स्टाफ दुआरा बिना वजह परेशान करने संबंधी शिकायत अधिकारियों के पास कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News